
आपने लंदन का नाम तो जरूर सुना होगा आज कल अगर लोग लंदन जाते है तो लोगों पूरी तरीके से बदले बदले वेशभूषा में दिखते है। चाहे वह देश के किसी भी राज्य से हो लोग खुद को लंदन जाते ही खुद को बदल लेते हैं और लंदन के लोगों की वेशभूषा में खुद को ढालने हैं। लेकिन बिहार का लाल लंदन में लूंगी गमछा में ही गए जिसके बाद वहां पर जाकर भी खुद का वेशभूषा नहीं बदला और लूंगी शर्ट में जूता टाइट करके पूरा गर्दा उड़ा रहे हैं।

जानिए कौन है विजेंद्र भाई bib bijendra singh
दरअसल हम बात कर रहे हैं बिहार के रहने वाले विजेंद्र भाई की जो छपरा जिला के रहने वाले हैं आपको बता दूं कि विजेंद्र भाई एक कॉमेडी चैनल (bib bijendra singh) चलाते हैं। इसके साथ-साथ वह एक बिहार के फेमस ब्लॉगर भी है जो अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ी जबरदस्त तरीका से ब्लॉकिंग करके लोग को जगह अलग-अलग तरीकों से दिखाते हैं अपने अंदाज में वह भी भोजपुरी भाषा में।
छपरा के विजेंद्र भाई इन दिनों लंदन में है वह अलग अलग तस्वीर साझा कर रहे हैं जहां पर कोई तस्वीर में वह लंदन में वह टी शर्ट शर्ट और लूंगी साथ में जूता टाइट करके चारों तरफ घूम रहे हैं इसके साथ-साथ वह कुछ तस्वीर भी साझा कर रहे हैं जिसमें वह पूरा देसी लुक में नजर आ रहे हैं यह देसी लुक बिहार के लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

इन तस्वीर में सबसे खाश बात यह है की वह लंदन की खुबसूरत मॉडर्न लड़कियों के साथ अपने लूंगी शर्ट और जूता वाले देसी लुक में तस्वीर भी साझा की है जिसके बाद लोगो का रिएक्शन अलग ही लेवल का है।

bib bijendra recommended comedy videos
आपको बता दूं कि अगर आप विजेंद्र भाई को जानना चाहते हैं तो उनका यूट्यूब चैनल बीआईबी बिजेंद्र सिंह (bib bijendra comedy) है। जहां पर उनके चैनल पर करीब 1 मिलियन से ऊपर सब्सक्राइबर है वह भोजपुरी भाषा में बिहारी कॉमेडी और देसी कॉमेडी बनाते हैं जो दर्शकों को बेहद ही पसंद आता है इसके अलावा उनका अपना एक ब्लॉक चैनल भी है जहां पर वह अपना कुछ ब्लॉक भी डालते हैं इन दिनों विजेंद्र भाई ब्लॉगिंग लंदन में कर रहे हैं और कहीं वीडियो को साझा कर रहे हैं जो लोगों के बीच बेहद ही पसंद किया जा रहा है।